अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. मीनू सिंह ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर फैकल्टी, चिकित्सक, अधिकारी और कार्मिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अपने संबोधन में डॉ. मीनू सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह हम सभी भारतीयों के लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। उन्होंने चिकित्सकीय पेशेवरों से चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में हुनर, काबिलियत और व्यवहारिक दक्षता की महत्ता पर बल दिया।
समारोह में एम्स की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विशाल तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और एम्स सुरक्षा विभाग की पाइप बैंड टीम का शानदार प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
Reported By: Arun Sharma











Discussion about this post