देहरादून में किशन नगर चौक के पास टपकेश्वर महादेव मंदिर के भगवान भोले शंकर की झांकी का स्वागत किया। यह झांकी हरिद्वार जा रही थी।
वही आपको बता दे कि आगमी 7 अगस्त को निकलने वाली देहरादून की प्रसिद्ध शिव बारात शोभायात्रा की तैयारियों में लगे है। उसी को लेकर महंत भरत गिरी महाराज ने बताया कि भगवान भोले शंकर अपनी गुफा से निकल कर नगर भवन के लिए प्रस्थान कर चुके है। और सुबह को हरिद्वार जा कर स्नान करेंगे। तथा दो दिन जंगल मे विश्राम करेंगे। उसके बाद 7अगस्त को पुनः अपनी गुफा में आएंगे।
महंत भरत गिरी महाराज, टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post