देहरादून में सौंदर्य और फैशन जगत को नई दिशा देने के उद्देश्य से Magic Brush Unisex Salon & Academy का शुभारंभ बृहस्पतिवार को बॉलीवुड अभिनेता और ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय करेंगे। उद्घाटन समारोह में शहर के फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े लोग, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पत्रकार भी मौजूद रहेंगे।
संस्थान की संस्थापक व प्रसिद्ध सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट कविता विरमानी ने बताया कि सैलून और एकेडमी में मेकअप, मसाज, हेयर केयर, स्किन केयर, नेल आर्ट और आधुनिक ब्यूटी ट्रीटमेंट की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही यह संस्थान ब्यूटी सेक्टर में करियर बनाने की इच्छुक युवतियों और छात्रों के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करेगा।
कविता विरमानी ने कहा कि देहरादून में फैशन और ब्यूटी करियर में बढ़ती रुचि को देखते हुए एकेडमी शुरू की गई है, जहां प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ इंडस्ट्री विशेषज्ञ भी अपना अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि Magic Brush आने वाले समय में ब्यूटी वर्कशॉप, मेकअप शो और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगा।
कविता विरमानी,ऑनर मैजिक ब्रुश मेकप स्टूडियो एंड अकादमी देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post