देहरादून में भाई-बहन के प्रेम और स्नेह के प्रतीक पर्व भाईदूज के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने विधानसभा क्षेत्र के गल्जवाड़ी पहुंचे। बहनों ने पारंपरिक रीति से उनका तिलक कर स्वागत किया।
मंत्री जोशी ने सभी बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाईदूज भारतीय संस्कृति में प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ हर बहन तक पहुँच रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल की आपदा से प्रभावित परिवारों के बीच रहकर उन्होंने इस बार भाईदूज का पर्व मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान बहनों ने मंत्री के दीर्घायु होने की कामना की और मंत्री ने उपहार स्वरूप मिठाई व शुभकामनाएं भेंट कीं।
Reported By: Shiv Narayan













Discussion about this post