देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस कार्यालय में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में वर्ष 2025 के दौरान घटित अपराधों और उनके अनावरण की सर्किलवार समीक्षा की गई।
एसएसपी ने 107 बीएनएसएस के तहत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्की/जब्ती की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। वर्ष 2025 में नकबजनी की घटनाओं में थाना रायपुर, पटेलनगर, क्लेमेंटाउन, राजपुर और सहसपुर द्वारा शत-प्रतिशत अनावरण किया गया। चेन व अन्य स्नैचिंग की 96 प्रतिशत घटनाओं का खुलासा हुआ।
एनडीपीएस एक्ट के तहत 328 नशा तस्करों को जेल भेजा गया, जबकि पिट एनडीपीएस एक्ट में 4 अभियुक्तों को निरुद्ध किया गया। संगठित अपराधों में 31 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट तथा 19 आदतन अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही हुई।
यातायात नियमों के उल्लंघन में वर्ष 2025 में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें ओवरस्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग के मामलों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post