देहरादून: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के स्वरूप में बदलाव और नाम बदलने की चर्चाओं के बीच उत्तराखंड में सियासत गरमा गई है। शनिवार को NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देहरादून स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
ब्लॉक स्तर तक चलेगा विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान NSUI प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार यह विरोध प्रदर्शन 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि:
यह केवल राजधानी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ब्लॉक स्तर तक सांकेतिक धरने दिए जाएंगे।
भाजपा सरकार द्वारा योजना के नाम में बदलाव और इसे कमजोर करने की कोशिशों का कड़ा विरोध किया जाएगा।
“गरीबों की लाइफलाइन खत्म कर रही सरकार”
विकास नेगी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की गारंटी देने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है। भाजपा सरकार धीरे-धीरे इसके नाम और पहचान को बदलकर इसे खत्म करने की साजिश रच रही है, जिसे कांग्रेस और उसका छात्र संगठन कभी सफल नहीं होने देगा।
आगामी रणनीति
NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपने फैसले वापस नहीं लिए, तो आने वाले समय में हाईकमान के निर्देश पर इस आंदोलन को और अधिक उग्र बनाया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सरकार विरोधी नारेबाजी की।
“भाजपा सरकार गांधी जी के नाम और उनके विजन से जुड़ी योजनाओं को मिटाना चाहती है। हम सड़क से सदन तक इस बदलाव का विरोध करेंगे।” – विकास नेगी, प्रदेश अध्यक्ष NSUI उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post