मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि उत्तराखंड के राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्यहित में अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए सुव्यवस्थित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 12 से 14 नवंबर तक विज्ञान धाम में होने वाले छठे देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का पोस्टर एवं ब्रोशर विमोचित किया।
मुख्य सचिव ने कहा कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रही प्रगति से समाज तेजी से बदल रहा है। युवाओं को विज्ञान से जोड़ने और प्रेरित करने में ऐसे आयोजन अहम हैं। उन्होंने मौलिक विज्ञान में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने तथा उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्य के लिए विज्ञान-प्रौद्योगिकी की महत्ता पर जोर दिया।
इस अवसर पर सचिव शासन डॉ. आर. राजेश कुमार, पद्मभूषण अनिल जोशी, पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के वीसी राम शर्मा समेत कई विशेषज्ञों ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कुंवर राज आस्थाना ने किया।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post