देहरादून स्थित जल संस्थान मुख्यालय में कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों को मुख्य महाप्रबंधक द्वारा कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मुख्यालय के तीनों गेट बंद कर दिए गए और सुबह से ही भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू और शांति प्रसाद भट्ट गेट के बाहर धरना दे रहे कर्मचारियों के समर्थन में खड़े रहे। आंदोलनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने महाप्रबंधक के इशारे पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और मुख्य अधिकारी को विशेष सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
कर्मचारियों का कहना है कि विभाग और शासन-प्रशासन गरीब कर्मचारियों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है, जो सरासर अन्याय है। धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती।
Reported By: Pawan kashyap












Discussion about this post