ऋषिकेश में डीएम सविन बंसल लापरवाही के खिलाफ एक बार फिर सख्त एक्शन में नजर आए है। डीएम का सख्त एक्शन तहसील परिसर में देखा गया, जहां उन्होंने अचानक सब रजिस्टर कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान कई प्रकार की कमियां दिखाई देने पर डीएम का पारा चढ़ गया और वह नाराज नजर आए। उन्होंने तत्काल कमियों से संबंधित कई दस्तावेज कब्जे में लिए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दावा किया।बता दे कि डीएम सविन बंसल बीते दिन ऋषिकेश में चंद्रेश्वर नगर के पास गंगा में गिर रहे गंदे नाले का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने अचानक तहसील जाने का निर्णय लिया और तहसील परिसर में संचालित सब रजिस्टर कार्यालय पर छापेमारी कर दी। छापेमारी होते ही सब रजिस्टर कार्यालय में बैठे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
डीएम ने एक के बाद एक सवाल जवाब किये तो कर्मचारियों के होश उड़ गए। सब रजिस्टार की गैर मौजूदगी में रजिस्ट्री होते देख डीएम का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। अभिलेखों में भी कई प्रकार की कमियां डीएम ने देखी। इसके अलावा मूल धारकों के कई अहम दस्तावेज भी कार्यालय में गैर जिम्मेदारी से पड़े हुए दिखाई दिए। रजिस्ट्री की कॉपी भी महीनो तक धारकों को नहीं दिए जाने की भी जानकारी प्रकाश में आई।
कमियों को लेकर कार्यालय में मौजूद कुछ लोगों ने भी डीएम को शिकायत देकर अपने बयान दर्ज कराए। डीएम ने बताया कि कई कमियां और लापरवाही कार्यालय में मिली है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कंप्यूटर और दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं जल्दी ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक्शन होगा।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post