विगत 12 अगस्त को ज्योतिर्मठ छेत्र की दूरस्थ सन वैली में मूसलाधार बारिश के चलते बाधित हेलंग उर्गम कलगोठ सड़क मार्ग जगह जगह बाधित हो गया था जिस पर अभी तक वाहनों की आवाजाही सुचारु नहीं हो पाई है, सड़क बाधित होने से कलगोठ गांव सहित अन्य गांव का सड़क ओर पैदल संपर्क टूटा हुआ है, ग्राम पंचायत कलगोठ के ग्राम प्रधान सहदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अगस्त को भारी बारिश से उर्गम कलगोठ सड़क मार्ग पर उर्छों कसवा तोक के समीप सड़क पूरी तरह से वॉश आउट हो चुकी है जिसके चलते गांव के स्कूली बच्चों को जहां विद्यालय जाने तक का रास्ता नहीं बचा है, बच्चे कई दिनों से विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं वहीं सड़क संपर्क टूटने से ज्योतिर्मठ मुख्यालय तक आने जाने तक के लिए ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से दैनिक कार्यों के साथ साथ राशन खाद्यान्न जरूरी चीजों के लिए गांव से बाहर ज्योतिर्मठ नगर पहुंचना मुश्किल हो चला है,हालत इस कदर बिगड़ने वाले है कि गांव में खाद्यान्न संकट तक खड़ा होने वाला है, वहीं सड़क को खोलने को लेकर ग्राम प्रधान कलगोठ सहदेव सिंह द्वारा लगातार सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष सहित एनी माध्यम से सूचना दी है लेकिन अबतक सिर्फ आश्वासन ही मिल पाया है लिहाजा छेत्र के स्कूली बच्चों का भविष्य जहां अब अधर में लटका हुआ है वही कलगोठ गांव में भी खाद्यान्न संकट खड़ा होने वाला है, अगर जल्द सड़क मार्ग दुरस्त नहीं होता है तो एकबार फिर से ग्रामीणों को आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा,,
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post