उत्तराखंड हाईकोर्ट में काशीपुर के किसान जसवंत सिंह द्वारा 11 जनवरी को आत्महत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा 26 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी की रोक को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की एकलपीठ ने राज्य सरकार से कल 16 जनवरी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 16 जनवरी की तिथि नियत की है।
आपको बता दे कि सुखविंदर व अन्य ने उच्च न्यायालय में दायर कर कहा है कि किसान जसवंत सिंह द्वारा की गई आत्म हत्या के मामले में उनका कोई लेना देना नही है और न ही उनके बीच कोई विवाद है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए याचिकाकर्ताओ ने उच्च न्यायालय से प्रार्थना की है कि पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को खत्म करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए।
कौशल साह जगाती, अधिवक्ता हाईकोर्ट
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post