राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को लोक भवन में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की और 13 से 15 दिसंबर तक देहरादून में आयोजित होने वाली 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
राज्यपाल ने जनसंपर्क को भारत की आत्मा, सांस्कृतिक मूल्यों और जनभावनाओं को समझने का माध्यम बताते हुए कहा कि विकसित भारत @2047 के संकल्प को पूरा करने में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मजबूत विकास गति के लिए प्रभावी कम्युनिकेशन आवश्यक है।
उन्होंने आधुनिक दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम टेक्नोलॉजी और अन्य उन्नत तकनीकों के उपयोग को जनसंपर्क क्षेत्र के लिए अनिवार्य बताया, साथ ही यह भी कहा कि तकनीक का उपयोग भारतीय संस्कृति और समाज से जुड़कर होना चाहिए।
राज्यपाल ने सुझाव दिया कि जनसंपर्क केवल संदेश प्रसारण तक सीमित न रहे, बल्कि समाज को मार्गदर्शन और नेतृत्व देने की भूमिका भी निभाए। उन्होंने सोशल मीडिया के सकारात्मक, तथ्यपूर्ण और जिम्मेदार उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि सार्थक संचार ही समाज को दिशा दे सकता है।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को अधिवेशन का ब्रोशर भेंट किया और सम्मेलन के उद्देश्यों व गतिविधियों की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय “विकसित भारत @ 2047 में जनसंपर्क की भूमिका” रहेगा, जिसमें देशभर से 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए अधिवेशन में राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post