रायवाला ग्रामसभा में पानी के अनियमित और बढ़े हुए बिलों को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर कड़ा विरोध दर्ज किया। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर समस्या का समाधान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण अर्ध नगरी जल योजना का पुरजोर विरोध कर आंदोलन करेंगे।
रमोला ने कहा कि सरकार की योजनाएं जनता को सुविधा देने के लिए होनी चाहिए, न कि परेशान करने के लिए। जहां प्रधानमंत्री हर घर जल योजना के तहत एक रुपये में कनेक्शन देने की बात करते हैं, वहीं रायवाला ग्रामसभा में अर्ध नगरी जल योजना थोपकर ग्रामीणों को हजारों रुपये के बिलों का बोझ दिया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब रायवाला में न तो सीवर की सुविधा है और न ही अन्य शहरी सुविधाएं, तो फिर इस योजना को यहां क्यों लागू किया गया।
कांग्रेस नेता भगवती सेमवाल और समाजसेवी प्रकाश पांडे ने भी योजना की वैधता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पूर्व में हर घर जल योजना का संचालन ग्रामसभा की समिति को सौंपने की बात हुई थी, लेकिन अब बिना गजट नोटिफिकेशन और जनप्रतिनिधियों की सहमति के नई योजना थोप दी गई।
पीड़ित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि योजना को शीघ्र नहीं हटाया गया तो वे न्यायालय का सहारा लेने के साथ-साथ आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post