देहरादून: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने डाकपत्थर स्थित संयुक्त चिकित्सालय को शुरू कराने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार से मुलाकात की। सचिव ने इस पर संज्ञान लेते हुए 8 जुलाई 2025 तक चिकित्सालय संचालन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने व मैनपॉवर तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
नेगी ने बताया कि लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से 2021 में स्वीकृत यह 50 बेड का चिकित्सालय एक साल पहले ही उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा बनकर तैयार कर दिया गया था। हालांकि, इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंपने की कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही थी। मोर्चा के सतत प्रयासों से आखिरकार 15 मई 2025 को भवन स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत कराया गया।

नेगी ने आरोप लगाया कि विकासनगर क्षेत्र में कई परियोजनाएं महज ठेकेदारी लाभ के लिए बनाई जा रही हैं, आमजन को सुविधा मिले, इसकी किसी को चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि मोर्चा ऐसे भ्रष्ट दलालों का सफाया करने के लिए कटिबद्ध है।
चिकित्सालय शुरू होने से डाकपत्थर और आसपास के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी, साथ ही विकासनगर उप-जिला चिकित्सालय पर भी बोझ कम होगा। मोर्चा ने स्वास्थ्य मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो मंत्री आवास पर धरना दिया जाएगा। मोर्चा को भरोसा है कि यह अस्पताल शीघ्र ही जनता को समर्पित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post