उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नैनीताल जनपद के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी को प्रतिष्ठित “विद्यासागर सम्मान 2025” के लिए चयनित किया गया है।
प्रभात ध्यानी लंबे समय से सामाजिक सरोकारों और जनपक्षधर मुद्दों को लेकर सक्रिय हैं। विशेष रूप से कंडी मार्ग के सवाल और उससे जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर उन्होंने लगातार संघर्ष किया और आंदोलनकारी नेतृत्व की भूमिका निभाई। उनकी इसी जननिष्ठता और निष्कलंक छवि को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है।
“विद्यासागर सम्मान” सामाजिक सरोकार, जनहित और विचारधारा की प्रतिबद्धता रखने वाले उन व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपने कार्य और आचरण से समाज के लिए प्रेरक भूमिका निभाई हो। चयन समिति ने कहा कि प्रभात ध्यानी ने पत्रकारिता और राजनीतिक जीवन दोनों में जनता के हितों को सर्वोपरि रखा है, यही उनकी सबसे बड़ी पहचान है।
प्रभात ध्यानी के चयन पर क्षेत्रीय पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक साथियों ने खुशी व्यक्त की है। उनका कहना है कि यह सम्मान न केवल प्रभात ध्यानी का व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि उन सभी संघर्षशील आवाज़ों का सम्मान है, जो वर्षों से पहाड़ और समाज के मुद्दों को उठाते रहे हैं।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post