राज्य सरकार की योजनाओं से पिछले वर्ष से लेकर अब तक जनता को कितना लाभ मिला है व जनपदीय कार्यक्रमों से इस वर्ष कितना लाभ मिलेगा इसकी रुपरेखा पर चर्चा करते हुए 20 सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि बीते वर्ष 2025 की समाप्ति से पहले रुपरेखा जानने के लिए सभी जनपदों के दौरे का कार्यक्रम बनाया गया था, जिसमे बागेश्वर, चम्पावत और उधमसिंहनगर द्वारा उचित स्थान बनाया गया यह अब तक की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है___
उन्होने कहा कि अन्य जनपदो को भी क्रियान्वयन दृष्टि से सुधार करने के लिए निर्देशित भी किया गया है साथ ही जिन जनपदो में थोड़ी बहुत खामियाँ या व्यवस्थागत कमियां है उन सभी को पुनः ठीक करने का कार्य भी किया जायेगा___उन्होने कहा कि इस वर्ष भाजपा द्वारा मानक तय किये जा रहे है जिससे जिला स्तरीय कार्यक्रमों का मूल्यांकन तय किया जा सकेगा साथ ही कौन सा ब्लॉक बेहतर कार्य कर रहा है उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वर्ष ब्लॉको को भी रैंकिंग दी जाने वाली है।
ज्योति प्रसाद गैरोला, उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति।
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post