कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास और आपदा पुनर्निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, पेयजल निगम, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री जोशी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल, सीवर लाइन, सड़क मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य, आंतरिक मार्ग, विद्यालय और पंचायत भवन से जुड़े प्रस्तावों को आपदा मद में तैयार कर जल्द स्वीकृति हेतु भेजने को कहा, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में कार्य शीघ्र शुरू किए जा सकें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि सेरकी सिल्ला, भैंसवाड़ गांव, छमरौली, घंतूकासेरा, क्यारा, सिमयारी, सरखेत, भैंकलीखाला, क्यारा–धनोल्टी मार्ग, फुलेत, सरोना, कार्लीगाड़, लोहारीगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में सड़क निर्माण और मरम्मत से संबंधित सभी इस्टीमेट और शासन स्तर के कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किए जाएँ।
मंत्री जोशी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करना विभागों की जिम्मेदारी है और लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post