रुड़की के कोर कॉलेज में क्लॉस में पढ़ रहे बीटेक 3rd ईयर के छात्र पर छात्रों के दूसरे गुट ने लाठी डंडों और धार दार हथियार से हमला कर दिया जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई हमलावर छात्र मौके से फरार हो गये सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र को कोर यूनिवर्सिटी में प्राथमिक उपचार दिया गया । जिसके बाद मौके पर पहुँचे छात्र के परिजन घायल छात्र को लेकर रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुँचे जहा उसका उपचार चल रहा है फिलहाल घायल छात्र के परिजनों द्वारा बहादराबाद थाना कोतवाली में तहरीर दी गयी है ।
दरअसल साउथ सिविल लाईन निवासी प्रिंस लोहान पुत्र लोकेश लोहान कोर यूनिवर्सिटी में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है छात्र के हमले के बाद उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन की सबसे बड़ी लापरवाही रही है हथियार लेकर छात्र यूनिवर्सिटी में कैसे घुसे यह घटना यूनिवर्सिटी में हुई घटना पर बड़ा सवाल खड़ा करती है ।
उन्होंने यूनिवर्सिटी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में आने के बाद छात्र भी सुरक्षित नही है ।लड़ाई झगड़े के माहौल में छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।फिलहाल बहादराबाद पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी है ।
घायल छात्र की माँ
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post