आरटीओ कार्यालय की ओर से स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से सड़क सुरक्षा व प्राथमिक उपचार पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आम नागरिकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया। प्रशिक्षण में सड़क हादसे के बाद गोल्डन ऑवर में घायल को कैसे प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी अस्पताल तक पहुँचाया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई। आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों में विश्वविद्यालयों से आने वाले विद्यार्थियों को भी शामिल किया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी भी सड़क सुरक्षा और जीवनरक्षक उपायों के महत्व को समझ सके।
डॉ. अनीता चमोला,आरटीओ (प्रवर्तन)
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post