07 दिवसीय युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण का सफल समापन देहरादून में हुआ। भारत सरकार की युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत 20 दिसंबर से शुरू हुए 07 दिवसीय विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण सचिव, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों तथा जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देहरादून के निर्देशानुसार संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में 03 यूके बटालियन एनसीसी के 57 कैडेट्स ने सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, वज्रपात, खोज एवं बचाव, रस्सी तकनीक, रिवर क्रॉसिंग, प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन संचार उपकरणों के उपयोग की सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई।
समापन समारोह ओल्ड बुचडी, गढ़ी कैंट में आयोजित हुआ, जहां कर्नल मानोष दास, कमान अधिकारी 03 यूके बटालियन एनसीसी ने कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को आपदा की स्थिति में प्रशासन के साथ समन्वय कर प्रभावी भूमिका निभाने हेतु सक्षम बनाते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेट्स को प्रशिक्षित एवं जिम्मेदार “आपदा मित्र” के रूप में तैयार किए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post