एससीईआरटी और समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव 2025 का सफल आयोजन 15 नवंबर को पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कोटद्वार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्तवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में जिज्ञासा, नवाचार और सकारात्मक सोच का विकास करना शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रदर्शित मॉडल्स को उज्ज्वल भारत का प्रतिबिंब बताते हुए उनकी सराहना की।
मुख्य अतिथि ने ‘युक्तम’ समूह के 34 शिक्षकों को भी सम्मानित किया, जो जनपद में माध्यमिक स्तर के छात्रों को निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसाईं ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से समारोह में सांस्कृतिक रंग भरे।
जनपद के 15 विकासखंडों से 400 से अधिक बाल वैज्ञानिकों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों ने विज्ञान एवं नवाचार आधारित मॉडलों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post