उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) और थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 ग्राम अवैध एमडीएमए (MD) की व्यावसायिक मात्रा के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत की गई।
एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर 17 दिसंबर की रात लक्ष्मण झूला क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें अभियुक्त शंकर गिरी और मनीष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह नशीला पदार्थ दिल्ली निवासी एक महिला से लाकर पर्यटकों को ऊंचे दामों पर बेचते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 11 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद की गई है। एसटीएफ द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है और नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post