देहरादून। उत्तराखंड में नववर्ष के जश्न को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अपर आयुक्त आबकारी वी.एस. चौहान ने बताया कि नववर्ष के दौरान शराब की बिक्री और उसके उपयोग को नियंत्रित करने के लिए विभाग द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
नववर्ष के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर
अपर आयुक्त आबकारी ने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नववर्ष के जश्न के दौरान शराब का सेवन कर कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग न करे और राज्य में शांति बनी रहे। इसके लिए आबकारी विभाग लगातार निगरानी रखेगा।
अवैध शराब की बिक्री पर चलेगा छापेमारी अभियान
उन्होंने बताया कि नववर्ष के जश्न के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें लगातार छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी।
शराब बिक्री के तय समय का पालन अनिवार्य
आबकारी विभाग ने सभी शराब विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे शराब की बिक्री के लिए निर्धारित समय का सख्ती से पालन करें। समय का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विशेष इंतजाम, लगातार रहेगी निगरानी
अपर आयुक्त आबकारी वी.एस. चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा नववर्ष के अवसर पर शराब की बिक्री को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी।
शांति व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद
आबकारी विभाग की इस सक्रियता से नववर्ष के जश्न के दौरान प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
Reported BY: Praveen Bhardwaj














Discussion about this post