उधम सिंह नगर के खटीमा के लाल कोठी शारदा घाट पर 25 वर्ष से लगने वाले उत्तरायणी कौतिक मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ। जिसका दूसरा दिन भी भरपूर रोमांच से भरा रहा।
इस अवसर पर मेले में पहुंचे विधायक भुवन चंद्र कापडी ने कमेटी तथा आए हुए सभी स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साहित किया, साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तरायणी कौतिक मेला हमारे समाज की सांस्कृतिक की पहचान को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।
माना जाता है कि इस दिन में सूर्य उत्तर की दिशा से निकलना शुरू होता है, और यह दिन शुभ होता है इस दौरान शारदा घाट पर लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार और जनेऊ संस्कार कराते हैं तथा इस अवसर पर इस वर्ष तीन दिवसीय मेला लगाया जा रहा है। वहीं इस मेले के महत्व को बढ़ाने हेतु सी एम धामी ने इस पर पर्वतीय विकास भवन बनाने और मेले को कैलेंडर में शामिल करने की घोषणा की।
इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र खोलिया ने आए हुए सभी अतिथियों को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि खटीमा क्षेत्र के सभी विद्यालयों ने विभिन्न प्रकार से हमारी संस्कृति को प्रकट करने का कार्य कर मेले की शोभा बढ़ाए हैं उनका भी आभार व्यक्त किया। और उन्होंने कहा कि विधायक भुवन चंद्र कापडी द्वारा मच पर टीन शेड जो दिया गया जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का काम किया है।
भुवन चंद्र कापडी विधायक खटीमा
भूपेन्द्र खोलिया मेला कमेटी अध्यक्ष
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post