देहरादून पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सादिक उर्फ़ घुसपैठिया पुत्र नूर अली, निवासी मगनपुरा थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर (उ.प्र.), चोरी की गई स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल (संख्या यूके-16-ई-5420) के साथ पकड़ा गया।
घटना 9 नवंबर की रात हरबर्टपुर स्थित क्लाउड वेडिंग प्वाइंट के बाहर से हुई थी। वादी की तहरीर पर कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और लगातार सुरागरसी के बाद आरोपी को आदर्श विहार आम के बाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी करता था। उसके खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चोरी, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post