देहरादून: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज अपने निर्धारित दौरे पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर प्रदेश की ओर से उनका भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट पर हुआ वीआईपी स्वागत
उपराष्ट्रपति के विमान के लैंड होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका देवभूमि में स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने भी उपराष्ट्रपति का अभिनंदन किया। एयरपोर्ट पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
‘जागरण फोरम’ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
उपराष्ट्रपति का यह दौरा मुख्य रूप से देहरादून में आयोजित होने वाले ‘जागरण फोरम’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए है। एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून शहर में कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। रूट पर यातायात व्यवस्था को भी पुलिस द्वारा सुचारू रूप से नियंत्रित किया गया है ताकि आम जनता को असुविधा न हो।
माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति ‘जागरण फोरम’ के माध्यम से विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे और प्रदेश के प्रबुद्ध जनों को संबोधित करेंगे।
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post