Thick Brush Stroke

    Basic Makeup     सिर्फ 7 आसान स्टेप में परफेक्ट लुक

बेसिक मेकअप के लिए हमें किस किस चीज की आवश्यकता होती है। इन सभी बातों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।

सबसे पहले प्राइमर का उपयोग करें। फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं इससे आपके चेहरे के पोर्स छुप जाते हैं और मेकअप देर तक टिका रहता है।

1.Primer

2.Foundation

प्राइमर लगाने के बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन का चुनाव करें और ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से उसे पूरे चेहरे पर सही से ब्लेंड करे।

3.Concealer

अब आपकी स्किन टोन के हिसाब से कंसीलर चुनें। कंसीलर को आंखों के नीचे या जहां दाग धब्बे हो या पिंपल मुहासे है उस जगह पर लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से ब्लेंड करें।

4.Compact          Powder

अब अपने फेस पर कॉन्पैक्ट पाउडर लगाएं। यह आपके मेकअप को लंबे समय तक सेट करके रखेगा।

5.Eye makeup

Eye shadow: आंखों को सूट हो ऐसा आईशेड लगाएं । Eyeliner: इसके लिए  लिक्विड  या फिर पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करें। Maskara:मस्कारा लगाने से पहले लैशेज को आई लेंस कर्लर से कर्ल कर ले फिर मस्कारा लगाएं। kajal:आईशैडो आईलाइनर मस्कारा लगाने के बाद काजल लगाए।

6.Blush

अपने गालों पर ब्लश का उपयोग करें।

7.Lipstick

अब आखिरी में लिपस्टिक लगाएं। लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा रहता है। लिपस्टिक चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के साथ-साथ मेकअप को और ज्यादा खूबसूरत बनाएगा।