2025 की वारदातें

जब इंसाफ, रिश्ते और इंसानियत कटघरे में खड़े हुए

Raja Raghuvanshi     Murder Case

 इंदौर का 29 वर्षीय राजा रघुवंशी अपनी नवविवाहिता पत्नी सोनम के साथ मेघालय के लिए हनीमून पर गया था, लेकिन 23 मई 2025 को दोनों अचानक लापता हो गए. पुलिस जांच में पता चला कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने आपसी साजिश रची और तीन हत्यारों को राजा की हत्या के लिए नियुक्त किया, ताकि वह राजा को किसी दूर जंगल या खाई में मार डालें, और बाद में उसका शव चेरापूंजी के पास एक खाई में फेंक दिया गया.

Saurabh Rajput   Murder Case

मेरठ नीला ड्रम केस ने देश को झकझोर दिया, जहाँ सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की और शव के टुकड़ों को नीले ड्रम में सीमेंट भरकर छिपाने की कोशिश की, जो खौफ और हैवानियत की पहचान बन गया।

    Nikki  Murder Case

निक्की मर्डर केस (ग्रेटर नोएडा) में 27 साल की निक्की भाटी की मौत दहेज प्रताड़ना का बेहद खौफनाक मामला मानी गई. पुलिस और परिवार के आरोपों के अनुसार, निक्की के पति विपिन भाटी और उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जला दिया.

 Radhika Yadav   Murder Case

10 जुलाई 2025 को राज्य-स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि घटना के वक्त राधिका घर में खाना बना रही थी, तभी पिता ने उस पर 3–4 गोलियां चला दीं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सामाजिक तानों, पारिवारिक तनाव और बेटी की स्वतंत्र पहचान से परेशान था।

Dularchand Yadav    Murder Case

दुलारचंद यादव मर्डर केस (बिहार) ने रिश्तों में छिपे लालच और विश्वासघात की खौफनाक तस्वीर सामने रखी, जहाँ करीबी लोगों ने साजिश रचकर हत्या की और उसे हादसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन जांच में सच उजागर होने के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

   Sheetal Murder Case

हरियाणा शीतल मर्डर केस ने ग्लैमर की दुनिया के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई उजागर की, जहाँ हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की उसके ही प्रेमी ने विवाद के बाद बेरहमी से हत्या कर शव नहर में फेंक दिया, जिसे हादसा दिखाने की कोशिश की गई।

 Dilip Yadav Murder Case

दिलीप यादव मर्डर केस रिश्तों में छिपी साजिश की भयावह मिसाल बना, जहाँ शादी के महज 15 दिन बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिलीप की सुपारी देकर हत्या करवा दी. वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसलिए उसने 'शगुन' के पैसे से लगभग 2 लाख रुपये देकर हत्या करवाई.

     Rahul Murder Case

संभल राहुल हत्याकांड  ने रिश्तों में छिपी हैवानियत को उजागर किया, जहाँ पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए. टैटू से पहचान उजागर होने पर खौफनाक सच सामने आया। इस बर्बरता ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।

Atul Subhash Suicide case

अतुल सुभाष सुसाइड केस सीधे तौर पर हत्या नहीं था, लेकिन इसकी गंभीरता किसी अपराध से कम नहीं थी। 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल ने आत्महत्या से पहले वीडियो और सुसाइड नोट में मानसिक उत्पीड़न और झूठे मुकदमों का आरोप लगाया। यह मामला घरेलू विवाद, कानून के दुरुपयोग और मानसिक दबाव की एक बड़ी मिसाल बन गया।