इंदौर का 29 वर्षीय राजा रघुवंशी अपनी नवविवाहिता पत्नी सोनम के साथ मेघालय के लिए हनीमून पर गया था, लेकिन 23 मई 2025 को दोनों अचानक लापता हो गए. पुलिस जांच में पता चला कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने आपसी साजिश रची और तीन हत्यारों को राजा की हत्या के लिए नियुक्त किया, ताकि वह राजा को किसी दूर जंगल या खाई में मार डालें, और बाद में उसका शव चेरापूंजी के पास एक खाई में फेंक दिया गया.
निक्की मर्डर केस (ग्रेटर नोएडा) में 27 साल की निक्की भाटी की मौत दहेज प्रताड़ना का बेहद खौफनाक मामला मानी गई. पुलिस और परिवार के आरोपों के अनुसार, निक्की के पति विपिन भाटी और उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जला दिया.
10 जुलाई 2025 को राज्य-स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि घटना के वक्त राधिका घर में खाना बना रही थी, तभी पिता ने उस पर 3–4 गोलियां चला दीं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सामाजिक तानों, पारिवारिक तनाव और बेटी की स्वतंत्र पहचान से परेशान था।
संभल राहुल हत्याकांड ने रिश्तों में छिपी हैवानियत को उजागर किया, जहाँ पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए. टैटू से पहचान उजागर होने पर खौफनाक सच सामने आया। इस बर्बरता ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।
अतुल सुभाष सुसाइड केस सीधे तौर पर हत्या नहीं था, लेकिन इसकी गंभीरता किसी अपराध से कम नहीं थी। 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल ने आत्महत्या से पहले वीडियो और सुसाइड नोट में मानसिक उत्पीड़न और झूठे मुकदमों का आरोप लगाया। यह मामला घरेलू विवाद, कानून के दुरुपयोग और मानसिक दबाव की एक बड़ी मिसाल बन गया।