इन संकल्पों के साथ करें साल की शुरुआत

सेहत का रखें ख्याल 

सुखी जीवन के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है। जब आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो आप खुश रहेंगे और जीवन में तरक्की करेंगे। इसलिए नए साल की पूर्व संध्या पर खुद को स्वस्थ रखने का संकल्प लें।

समय का सही    उपयोग 

समय का सदुपयोग करने से आप में अनुशासन ले आए जिससे आपकी बहुत सी बुराइयों का अंत हो जाएगा, जैसे कि सुबह देर तक सोना, रात को देर से सोना, बहुत ज्यादा मोबाईल चलाना या सोशल मीडिया पर अनलाइन रहना।

गुस्सा करना बंद करें

अगर आपको बात-बात पर गुस्सा आता है तो इस साल आपको इस पर नियंत्रण रखना चाहिए और खुद को शांत रखना चाहिए। अपनी ऊर्जा का प्रयोग अपने काम में करें, क्रोध में नहीं।

हर परिस्थिति में खुश रहें

कहते है कि हमेशा खुश रहने वाले की उम्र बड़ी होती है, ये बात सही है या गलत वो अलग बात है लेकिन हमेशा खुश रहने वाले को लोग ज्यादा पसंद करते हैं, लोग उसकी प्रशंसा भी करते है कि वो बंद सुख हो दुख हमेशा खुश रहता हैं।

ईमानदारी से जीवन जियें

इस छोटे से जीवन को ईमानदारी के साथ गुजारने पर विचार करें। जन्नत मिले न मिलें दुनिया में मरने के बाद भी आपको याद रखा जाएगा। बुराई से बचे और महानता के साथ जीवन जियें।

अपने आपको इम्प्रूव करें

हम जैसे पिछले साल में थे अगले वर्ष में वैसा ही नहीं रहना है, क्यूंकी हर एक इंसान गलतियाँ करता है मगर जो अपनी गलतियों से सीखता है वहीं आगे बढ़ता है तो अगर आप last year में की गई mistakes को याद रख कर आगे बढ़ोगे तो सिम्पल है आप खुद में बदलाव पाओगे।

लक्ष्य बना कर आगे बढ़ें

अपने goal को प्राप्त करने के लिए plan बनाए, नए ideas ढूँढे और फिर लग्न से काम करे, कामयाबी अवश्य मिलेगी। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप नए साल पर चार दिन तो सही तरीके से काम करो और फिर उससे किनारा कर लों।

ईश्वर का स्मरण किया करें

अपने सुख में दुख में उसको याद किया करो, वो सबकी सुनता है, सबको देता है, सबको समान समझता है, सबके साथ न्याय करता है। नए साल के इस मौके पर हम  प्रार्थना करते है कि आपकी हर  मन्नत पूरी  हों।