पौड़ी (पैठाणी): उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पैठाणी स्थित विश्व के एकमात्र राहू मंदिर को अब एक भव्य धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंदिर प्रांगण में विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कर सौंदर्यीकरण कार्यों का भव्य शुभारंभ किया।
धार्मिक पर्यटन और स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
भूमि पूजन के अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पैठाणी का राहू मंदिर पूरी दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि:
सौंदर्यीकरण के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होगा।
पर्यटन बढ़ने से स्थानीय युवाओं और व्यापारियों के लिए स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
भविष्य में बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा को पैठाणी से जोड़ने की योजना है, जिससे यह क्षेत्र चारधाम यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव बनेगा।
विकास योजनाओं की बौछार: 100 दिन में पेयजल योजना पूरी
डॉ. रावत ने क्षेत्र की जनता को विकास कार्यों का भरोसा दिलाते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
पेयजल समाधान: मलुण्ड–पैठाणी पम्पिंग योजना का कार्य आगामी 100 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, जिससे हर गांव तक पानी पहुंचेगा।
शिक्षा पर जोर: पैठाणी में स्थापित व्यावसायिक विश्वविद्यालय के माध्यम से गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा दी जा रही है।
आर्थिक मजबूती: आने वाले दो वर्षों में पैठाणी क्षेत्र को विकास के मॉडल के रूप में उभारा जाएगा।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस भव्य कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
“पैठाणी का राहू मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि का द्वार भी बनेगा। हमारा लक्ष्य हर गांव को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना है।” – डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री
Reported By : Rajesh Kumar












Discussion about this post