देहरादून जनपद के रानीपोखरी क्षेत्र के ग्राम रखवाल निवासी 16 वर्षीय सोनू रावत बीते शनिवार सुबह से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, सोनू 9 नवंबर की सुबह करीब सात बजे बिना बताए घर से निकला था और तब से अब तक घर नहीं लौटा।
परिजनों की तहरीर पर थाना रानीपोखरी पुलिस ने मुकदमा संख्या 95/25, धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज कर जांच उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह को सौंपी है। लापता सोनू की लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच, रंग गेहुँआ, आंखें व बाल काले हैं। उसने भूरे रंग की पैंट, काली टी-शर्ट और काली चप्पल पहन रखी थी।

थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और सभी थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की सूचना प्रसारित कर दी गई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे प्रशासन से बेटे को जल्द ढूंढने की अपील कर रहे हैं। पुलिस ने आमजन से आग्रह किया है कि यदि किसी को सोनू रावत के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल रानीपोखरी थाना पुलिस से संपर्क करें।
📞 मो.8005990154 सूर्यपाल सिंह (सोनू रावत के पिताजी)
📞 मो. 7078366368 (उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह)
📞 मो. 9411112826 (थानाध्यक्ष रानीपोखरी)
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post