श्री बद्रीनाथ धाम में प्राधिकरण ओर मास्टर प्लान महा निर्माण योजना की नीतियों सहित अन्य 12सूत्रीय मांगो के सापेक्ष में बदरी पुरी के सैकड़ों स्थानीय निवासियों हक हकूक धारी,होटल कारोबारी, व्यापारी और पंडा समाज से जुड़े लोगों के जन आंदोलन को आज 17वा दिन पूरे हो गए हैं, इस दौरान तीन दिनों से बद्रीनाथ धाम के साकेत चौराहे पर चल रहे धरने के आज तीसरे दिन बैठे स्थानीय मातृ शक्तियों के धरने को देर सांय भगवान बद्रीविशाल जी का पवित्र चरणामृत पिला कर आज का धरना/अनशन तोड़ा गया, कल बृहस्पतिवार को महिला शक्ति की दूसरी टीम धरने पर बैठेगी,सूत्रों की माने तो अब कल से श्री बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति की कोर कमेटी इस जन आंदोलन को तेज करने के लिए नई रणनीति तैयार करेगी,,,
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post