हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की जांच के दौरान भाजपा से जुड़े दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई और प्रॉपर्टी डीलर सचिन चौहान को गोली लग गई।
गंभीर रूप से घायल सचिन को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस घटना की परिस्थितियों और गोली चलाने वाले की पहचान के लिए गहन जांच कर रही है।
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की जांच के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने भाजपा से जुड़े दो गुटों में विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई और प्रॉपर्टी डीलर सचिन चौहान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सचिन के पेट में गोली लगी है।
बुधवार सुबह प्रशासन की टीम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों के मद्देनजर जांच करने मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान भाजपा से जुड़े दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भाजपा के एक पक्ष के अतुल चौहान और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तरुण चौहान के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई।
दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अचानक फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सचिन चौहान को गोली लग गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल सचिन चौहान को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फायरिंग की घटना किन परिस्थितियों में हुई, गोली किसने चलाई और इसके पीछे का कारण क्या रहा, इसकी गहन जांच की जा रही है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post