कोतवाली कालाढूंगी में पीस कमेटी की आगामी त्योहार गणेश महोत्सव व ईद मीलादउन्नबी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर विचार विर्मश किए गए। इस दौरान अमन कमेटी के विचार विर्मश सुन कर कोतवाली प्रभारी विजय मेहता ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित बिभाग से सम्पर्क कर समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा।
वही विजय मेहता ने कहा हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वही उपनिरीक्षक पंकज जोशी ने अपील करते हुवे कहा कि दोनों त्योहार मिल जुलकर मनाए व किसी तरह का भी ऐसा कार्य ना करे जिस कारण माहौल खराब हो।
विजय मेहता (कोतवाली प्रभारी कालाढूंगी)
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post