हल्द्वानी नगर निगम द्वारा गौलापार स्थित टचिंग ग्राउंड में लगाया गया लिगेसी प्लांट बंद हो गया है। दरअसल कूड़ा निस्तारण के लिए नगर निगम द्वारा जो टेंडर किए गए थे। उसमें 139 हजार लाख कूड़े का निस्तारण किया जाना था… जिसके बाद दो मशीनों से रोजाना पूरा निस्तारण हो रहा था लेकिन टेंडर अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात कूड़े निस्तारण की प्रक्रिया में अब संकट आ गया है जिस वजह से रोजाना लगभग ढाई लाख कूड़ा डंप होना शुरू हो गया है। हालांकि नगर आयुक्त का कहना जल्द पुनः टेंडर किया जाएगा।
परितोष वर्मा नगर आयुक्त
Reported By: praveen Bhardwaj












Discussion about this post