उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में शीघ्र ही 287 नए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मंजूरी के बाद शासन ने इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है।
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। चयन बोर्ड जल्द ही भर्ती विज्ञापन जारी करेगा।
शासन द्वारा भेजे गए अधियाचन में बताया गया है कि 231 पद सीधी भर्ती और 56 पद बैकलॉग के अंतर्गत भरे जाएंगे। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन चिकित्सकों की नियुक्ति राज्यभर के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में की जाएगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना है। पिछले दो महीनों में ही चयन बोर्ड के माध्यम से 220 चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है और चिकित्सकीय स्टाफ की कमी को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विभाग में चिकित्सकों के 287 रिक्त पदों को शीघ्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया गया है।– डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post