स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रदेशभर में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में बड़ी संख्या में लोग टीबी मरीजों को सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। अब तक 4276 लोग व संस्थाएँ टीबी रोगियों को गोद लेने हेतु ‘निक्षय मित्र’ के रूप में पंजीकृत हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निक्षय मित्र मरीजों को उपचार अवधि में हर माह पोषक आहार और भावनात्मक सहयोग प्रदान करेंगे। जिलों में सबसे अधिक पंजीकरण देहरादून (738) और उधमसिंह नगर (610) में हुआ है, जबकि अल्मोड़ा में 474, हरिद्वार में 548 और पौड़ी में 423 लोगों ने पहल की है।
अधिकारियों का कहना है कि यह सहयोग टीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और मरीजों को यह विश्वास दिलाएगा कि वे इस संघर्ष में अकेले नहीं हैं।
टीबी उन्मूलन के लिये प्रदेश में हर स्तर पर संगठित रूप से कार्य किया जा रहा है। इस जनआंदोलन में बड़ी संख्या में लोग आगे आकर टीबी मरीजों को गोद ले रहे हैं। अभियान के तहत अब तक 4276 लोगों ने ‘निक्षय मित्र’ बनने के लिये पंजीकरण कराया है। यह जनभागीदारी टीबी मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को और मजबूत बना रही है।– डॉ धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post