देहरादून में साहित्य, सिनेमा, संगीत और संस्कृति का संगम देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल (DDLF) का सातवां संस्करण 14 से 16 नवंबर तक दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैम्पस में आयोजित होगा। इस बार की थीम है “वसुधैव कुटुंबकम – वॉइसेस ऑफ यूनिटी”, जो विविधता में एकता का संदेश देगी।
फेस्टिवल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, रसकिन बॉन्ड, नंदिता दास, शेफाली शाह, शोभा डे, आदिल हुसैन, जया किशोरी, विशाल और रेखा भारद्वाज, उषा उत्थप जैसी कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।
जस्टिस चंद्रचूड़ दो विशेष सत्रों में शामिल होंगे, जबकि रसकिन बॉन्ड उद्घाटन दिवस पर ऑनलाइन कीनोट एड्रेस देंगे। मुख्यमंत्री धामी लेखिका वेनू अग्रहरी धींगरा की पुस्तक “लीडिंग लेडीज” का लोकार्पण करेंगे।
बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए भी विशेष सत्र और कार्यशालाएं आयोजित होंगी। इस वर्ष उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य की लोक संस्कृति, संगीत और परंपराओं को भी प्रमुखता दी जाएगी।
फेस्टिवल में पहली बार “गार्डियंस ऑफ हिमालयाज अवॉर्ड” की शुरुआत होगी, साथ ही “शिवानी अवॉर्ड” और “रसकिन बॉन्ड लिटरेरी अवॉर्ड” भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का प्रसारण किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं होगा, ताकि लोग प्रत्यक्ष रूप से साहित्यिक अनुभव का हिस्सा बन सकें।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post