नैनीताल में मल्लीताल के मोहन को चौराहे में बीते दिन रात लगभग 10 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई। ओल्ड लंदन हाउस के नाम से जाना जाने वाले इस हैरिटेज भवन में कई अलग अलग हिस्सेदार हैं। इतिहासकार अजय रावत की बहन पक्ष के परिवार में निखिल व उनकी माता रहते हैं। बताया गया कि दोनों सुरक्षित हैं।
लकड़ी के बने इस भवन में आग ने आसानी से अपना कब्जा जमा लिया। दमकल विभाग ने घटना के लगभग एक घंटे बाद ठीक से मोर्चा संभाला। स्थानीय लोगों ने बाल्टी, आधा इंच पाइप और होटल दुकान के फायर एक्सटेंगयुशर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भवन में आग धीरे धीरे लगी और उन्होंने दमकल को फोन कर सूचित किया।
उन्होंने ये भी कहा कि उनके वाटर टैंक में काफी पानी है, आप इससे आग बुझा लीजिए। लेकिन दमकल की देरी के कारण भवन धधक कर जल गया। आग के वेग को देखते हुए अंदर जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया।
अलग अलग स्वामित्व वाली इस भवन में भूमि और निचले ताल पर कई दुकानें हैं। इसके बगल में आवासीय भवन और एक तरफ गली है। इनदिनों भवन में वैल्डिंग का काम चल रहा था। दमकल का छोटा और एक बड़ा वाहन आधे घंटे जबकि एक बड़ा वाहन 10:45 बजे मौके पर पहुंचा। पोस्ट ऑफिस मार्ग में लगे हाइड्रेंट से पानी लिया गया।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post