आज जजरेट से लगभग एक किलोमीटर आगे सहिया की ओर जा रही पुराली से भरी एक पिकअप वाहन (UK04CB-0265) में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी सहिया पुलिस टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची तथा फायर सर्विस डाक पत्थर को भी तत्काल सूचित किया गया।
वाहन में सवार दोनों व्यक्ति — संजू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम मलोग एवं राहुल पुत्र बज्जू निवासी ग्राम जीसऊ, थाना कालसी — सुरक्षित बाहर निकल आए। फायर सर्विस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि वाहन लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार पिकअप विकासनगर से पुराली भरकर गांव जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक पुराली में आग लग गई। पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप और फायर सर्विस की तत्परता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post