बाजपुर ऊधम सिंह नगर मे मशीन के पट्टे की चपेट में आकर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में ही सरकारी अस्पताल बाजपुर लाया गया।जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि शनिवार की तड़के सुबह को विक्रमपुर इंडस्ट्री एरिया स्थित राज लक्ष्मी पेपर मिल में काम के दौरान ग्राम बारे थाना चिर्रा, कादरचौक जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय धर्मपाल शर्मा पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा मशीन के पट्टे की चपेट में आ गया। अचानक हुई घटना से वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
साथ ही पंचनामा भारकर शव पोस्टमार्ट को भेज दिया है। मृतक ग्राम नंदपुर नरकाटोपा बाजपुर में अपनी बहन लक्ष्मी के घर रहकर काम करता था और अपने पांच बहन-भाइयों में सबसे छोटा था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इस दौरान बाजपुर कोतवाली के एसएसआई जसविंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मशीन के पट्टे की चपेट में आकर मजदूर की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा की मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगा।
जसविंदर सिंह, एसएसआई
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post