देहरादून, 23 अगस्त 2025। रोशनी जन सेवा संस्था (RJSS) और सेलिब्रिनो के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज, तपोवन, नाला पानी में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। दो घंटे तक चली इस कार्यशाला में छात्रों को एआई का परिचय, दैनिक जीवन में इसके उपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी की पहचान, साइबर सुरक्षा तथा भविष्य में उपलब्ध करियर अवसरों के बारे में विस्तार से बताया गया।
संस्था से जुड़े सीनियर प्रोफेसर कंचन धरैया के साथ हर्ष मेहता, मुस्कान और शिव बर्थवाल ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें नई तकनीकों को समझने और अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर RJSS के संस्थापक श्री गीता राम जायसवाल ने कहा कि इस तरह की पहलें छात्रों को नई तकनीकों के प्रति जागरूक करती हैं और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती हैं।
Reported By: Pawan Kashyap













Discussion about this post