रूडकी के बहादराबाद ब्लॉक के टाकाभरी गांव का है। जहां ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा के तहत बनी यह दीवार सिर्फ तीन महीने में ही धराशाई हो है। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब किनारे बनाई गई दीवार में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और मानकों के आधार पर नहीं बनाई गई। और इस दीवार में सरिया का भी प्रयोग नहीं किया गया, जिससे यह भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है। इसके अलावा, एक ग्रामीण ने यह भी बताया कि यह दीवार गलत तरीके से बनाई गई है।
उन्होने कहा कि ठेकेदारों द्वारा सरकारी पैसे को बंदरबांट करने का काम किया गया है। और यह मामला ठेकेदारों की लापरवाही को उजागर करता है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसे ठेकेदारों को भविष्य में कोई सरकारी टेंडर न मिले।
ग्रामीण
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post