कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन से सामने आया प्रकृति का अद्भुत नजारा जिसने एक ही फ्रेम में राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर कैमरे में कैद हुए ।
ये दुर्लभ वाकया 24 जुलाई को ढेला ग्रासलैंड में सैलानियों और फोटोग्राफरों ने देखा।
इस वीडियो में मोर के पीछे शान से चहलकदमी करता दिखाई दिया बाघ, दोनों के बीच नजर आया एक अनोखा तालमेल
न बाघ ने शिकार की कोशिश की और न मोर ने दिखाई कोई दहशत, मानो दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकार लिया हो
नेचर गाइड राकेश भट्ट ने इस अनोखे पल को अपने कैमरे में किया कैद, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वन्यजीव प्रेमियों और विशेषज्ञों ने इसे प्रकृति का अद्भुत संतुलन और दुर्लभ संयोग बताया है।
देखे वीडियो:
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post