बारिश की फुहारों के बीच भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद जारी है, छेत्र में देर रात से रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है सुबह से पूरा ज्योतिर्मठ छेत्र भी कोहरे के आगोश में है,बावजूद इसके श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्वालु लगातार सुगमता के साथ श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं,
रविवार को जहां करीब 2400तीर्थ यात्रियों ने विशाल बदरी दरबार में हाजिरी लगाई वहीं कपाट खुलने से लेकर आज तक बदरी विशाल पुरी में करीब 12लाख 51लाख श्रद्धालु पहुंचे है..
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post