उत्तराखण्ड एसटीएफ ने प्रेसवार्ता की जिसमे एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर दिया द्वारा जानकारी दी गयी। कि विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाईयों की हूबहू नकल कर नकली दवाईयों को तैयार कर बाजार में विक्रय किये जाने की शिकायत मिलने पर उस गिरोह की पहचान कर नकली दवाईयों को बनाने व बाजार में विक्रय करने वाले गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ रहता है, नकली दवाईयों के बाजार में विक्रय होने और उनके जीवन रक्षक औषधि के रूप में प्रयोग करने से आम जनमानस के स्वास्थय में दुष्प्रभाव होता है वहीं दूसरी और राजस्व की भी बडे स्तर पर हानि होती है। ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बेचने वाले गिरोह का 01 और सदस्य आया एसटीएफ के शिकंजे में-अब जिरकपुर पंजाब से मेडिकल स्टोर के मालिक को किया गया गिरफ्तार ।
नवनीत भुल्लर, एस एस पी एसटीएफ उत्तराखंड
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post