हरिद्वार के रेड़ी पटरी व स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन ने आगामी अर्धकुंभ मेला 2027 की विकास योजनाओं में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने की मांग उठाई है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में मोती बाजार, पुरानी सब्जी मंडी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।
संजय चोपड़ा ने कहा कि पतदीप पार्किंग, किसान घाट, विष्णु घाट, गांव घाट जैसे क्षेत्रों में बिंदी, चूड़ी, माला, फूल व प्रसाद का कारोबार करने वाले हजारों रेड़ी पटरी लघु व्यापारी वर्षों से अपने रोजगार से जुड़े हैं। ऐसे में अर्धकुंभ के दौरान नगर की विकास योजनाओं में इन्हें उत्तराखंड नगरी फेरी नीति के तहत वेंडिंग जोन में समायोजित किया जाना चाहिए।
उन्होंने नगर निगम प्रशासन से शीघ्र फेरी समिति की बैठक बुलाने की मांग करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम और राष्ट्रीय आजीविका मिशन की भावना के अनुरूप होगा। साथ ही, समस्त मेला क्षेत्र में नई सर्वे प्रक्रिया के माध्यम से रेड़ी पटरी व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में शामिल कर गरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि बिना रेड़ी पटरी व्यापारियों की भागीदारी के कोई भी विकास योजना अधूरी है और इस वर्ग को सम्मानपूर्वक स्थान दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
संजय चोपड़ा
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post