लक्सर
यातायात सुरक्षा के मद्देनजर एआरटीओ ने लक्सर रुड़की और लक्सर.. हरिद्वार राजमार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कई ऐसे वाहनों को सीज किया है…जो बिना दस्तावेज के संचालित किए जा रहे थे। या फिर बगैर फिटनेस के चलाए जा रहे थे…
एआरटीओ का कहना है कि सामान्य यातायात के अलावा स्कूली वाहनों में भी भारी लापरवाही बरते जाने व स्कूल छात्रों की सुरक्षा को ताक रखकर वाहनों को संचालन किये जाने की शिकायतें मिल रही थी। इसी के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया…दो.स्कूली वाहनों को भी सीज किया गया है। इसके अलावा कई अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है जो विभाग के नियमों के विपरीत संचालित किए जा रहे थे…
मुकेश एआरटीओ रूड़की
Reported By: Ramesh Khanna












Discussion about this post