विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने वार्ड नं. 12 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय (04 नंबर) में विद्यार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था हेतु क्षेत्रवासियों के सहयोग से बनाए गए टीन शेड का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से सरकारी विद्यालयों में इस तरह के सार्थक कार्य शिक्षा के प्रति जागरूकता और सम्मान का प्रतीक हैं। जनभागीदारी से विकास की प्रक्रिया और प्रभावी बनती है। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से अध्ययन की निरंतरता बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से संचालित पुस्तकालय का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रेरणा और देशभक्ति की भावना को सशक्त करती है।
विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post