भू बैकुंठ नगरी श्री बदरी नाथ धाम में प्रदेश सरकार द्वारा गठित प्राधिकरण की नीतियों के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर बदरी पुरी क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ओर होटल कारोबारियों द्वारा किया जा रहा जन आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी रहा।आंदोलनकारियों ने आज भी हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लेकर बद्रीनाथ धाम के मुख्य बाजार से होकर साकेत तिराहे तक रैली निकाली और सरकार ओर प्राधिकरण के खिलाप जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया,..
आंदोलन कारियो का साफ कहना है कि अब वो किसी भी मुद्दे पर झुकने वाले नहीं है जबतक उनकी इन सभी मांगों पर सरकार संज्ञान नहीं लेती तब तक ये जन आंदोलन जारी रहेगा,,,,












Discussion about this post